Monday, 2 March 2020

Today tech news

Today tech news:-

  • तो पहली खबर की बात करते हैं तो शुरुआत करते हैं नोकिआ से तो यहां पर नोकिआ की तरफ से खबर निकल कर आ रही हे कि यहां पर जो पहले CEO थे नोकिया के उन्होंने रिजाइन दे दिया है जिनका नाम है राजीव सुरी आज उन्होंने फाइनली रिजाइन दे दिया है 
  • तो यहाँ पर अगली खबर की बात करते तो अगली खबर निकल कर आ रही है 1 प्लस की तरफ से जिसमें बताया जा रहा है कि वनप्लस ने ट्वीट किया था जिसमें उनकी कुछ तस्वीरें दिखाई जा रही है और वहां पर बताया जा रहा है कि हम कुछ अलग ही चीज  करने वाले हैं शायद एक नया प्रोटो  टाइप हो सकता है जो 1 प्लस शो केस करने वाला है लेकिन उन्हें पहले ही एक चीज क्लियर कर दी की यह कोई फोन नहीं है और ना ही कोई कमर्शियल प्रोडक्ट है जो हम   लांच करेंगे और लोगों के हाथ में देंगे, शायद कुछ नई टेक्नोलॉजी है जो वहone plus  सोकेज करेंगे जैसे कि  स्क्रीन टेक्नोलॉजी शोकेस किया था पहले। 
  • यहां अगली खबर की बात करते तो वह निकल कर आ रही है एप्पल की तरफ से जिसमें यह बताया जा रहा है कि एप्पल के  फोन की प्राइस और ज्यादा बढ़ गई  जो पहले थे उनसे हजार 1500  और ज्यादा हो गए हैं और प्राइस बढ़ने की वजह रीजन बताया जा रहा है B.C.D. यहां परB.C.D. का मतलब है बेसिक कस्टम ड्यूटी,  यहां पर जो यूनियन बजट आया था इंडिया का तो इसी वजह से इंडिया में जो इंपोर्ट ड्यूटी के चार्ज इनक्रीस हो गया और इसी वजह से एप्पल के आईफोन आईफोन 11  आईफोन 11pro मैक्स आईफोन 8 इनके जो कंपाउंड थे वह बाहर से आते थे इसीलिए इंपोर्ट चार्ज की वजह से इनकी प्राइस इंक्रीज हो गई है
  • अगली खबर निकल कर आ रही है लिए REALME की तरफ से जिसे बताया जा रहा है कि रियल मी का  REALME 6 गीकबेंच पर लिस्ट होकर आ चुका है इसमें भी 8GB रैम ,एंड्राइड 10 और जो प्रोसेसर आया निकल के आया हे MT 6875 .यह फोन 5 मार्च को  आने वाला है तो उसके बारे में आपको 5 तारीख को और ज्यादा इंफॉर्मेशन मिल जाएगी
  • तो यह खबर की बात करते तो निकल कर आती है नोबिया की तरफ से नोबिया का RED  Magic 5G यह स्मार्टफोन बहुत ही जल्दी आने वाला है जो एक पावरफुल गेमिंग स्माटफोन होने वाला है इंडिया में भी आएगा और इसकी कुछ लाई फोटो भी निकली है और यहां पर इसका अंतूतू स्कोर निकल कर आ रहा है 633724 इस हिसाब से बात करें तो यह अब तक का सबसे हाईएस्ट अंतूतू स्कोर वाला मोबाइल बन गया है
  • यहां पर Xioami की तरफ से जबरदस्त खबर आ रही है जिसमें बताया जा रहा है कि जो भी mi यूजर जों mi a3 यूज कर रहे हैं उनको एंड्राइड 10 कॉ update  बहुत ही जल्दी देखने को मिलेगा क्योंकि यह बहुत  सारे डिवाइस में अभी आ चुका है और  किसी किसी डिवाइस में अभी बाकी है बहुत ही जल्दी आपको यह अपडेट मिलने वाला है लेट होने का रीज़न , क्योंकि कोरोनावायरस के चक्कर में वहां उनकी टीम काम नहीं कर रही थी और इसीलिए ये लेट हो गया जो  मिड फरवरी महीने मैं आने वाला था पर कोरोनावायरस के चक्कर में थोड़ा लेट हो गया हे।  
  • यहां पर अगली खबर की बात करते हो वह भी Xioami की तरफ से आ रही है जैसे बताया जा रहा कि शो mi इंडिया ने  officially  रेडमी नोट 9 सीरीज को announce  कर चुके हैं और साथ ही इनके लाइव ऑफिशियल फोटो भी आ चुके हैं और इसी से रिलेटेडएक और खबर आ रही है कि उसमें बताया जा रहा है कि मन्नू कुमार जैन ने अभी एक ट्वीट किया था उसमें उन्होंने एक फोटो शेयर की  है जिसमें उसके ऊपर लिखा हुआ है कि केवल 9 सेकंड लगेंगे अगले 9 को सपोर्ट करने में इस फोटो को  गौर करके देखने पर पेपर के नीचे जो फोन दिख रहा है शायद वही रेडमी नोट  9 या  नोट 9 प्रो हो सकता है

No comments:

Post a Comment

Xbox Series X details release date, design, specs, launch title for the Xbox series X

Xbox Series X details release date, design, specs, launch title for the Xbox series X:- Xbox Series X Some FAQ related to Xbox series X :-  ...